महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में दिन शुक्रवार को सायंकाल भरतमिलाप मेले के आयोजन मे भगवान राम,लक्ष्मण, सीता की झांकी निकली। गाजेबाजे के साथ रातभर पूरे नगर में भ्रमण करते करते सुबह हो गया भगवान की झांकी के साथ हनुमानजी की भी झांकी पीछे पीछे चल रही थी। पूरा कस्बा जैसा अयोध्या नगरी हो गया था। कस्बे में सैकड़ों वर्षों से रामलीला मेले के दूसरे दिन भरतमिलाप मेले का आयोजन होता है। पूरी रात सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू डीजे के आगे झूमते नाचते रहे। जय श्री राम के नारो से कस्बे गूंज रहा था ऐसा लग रहा था जैसे दीपावली का पर्व हो। मेले में रातभर मिठाई, खिलौने के अतिरिक्त हर दुकाने खुली रही। इस मेले में खजला की मिठाई प्रसिद्ध है बांसी से अपनी खजला की दुकान लेकर मेले में आते हैं। इस कस्बे का रामलीला मेला एवं भरतमिलाप काफी दूर दूर तक प्रसिद्ध हैभरतमिलाप मे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय का सराहनीय योगदान रहा है चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन मौजूद रही। इस कार्यक्रम के ब्यवस्थापक राकेश जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के लिए हमारा सहयोग निरंतर जारी रहेगा। मैं जनता का सेवक हू सेवा करता रहूंगा। i
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






