महराजगंज। जनपद महराजगंज का परंपरागत एतिहासिक रामलीला मेले का आयोजन गुरुवार रामलीला मैदान मे हुआ। मेले में लगभग 25 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था। इस मेले को देखने के लिए दूर दूर से लोग अपने परिवार के साथ आते हैं। मेले में खिलौने, मिठाई के साथ तरह तरह की दुकाने सजी हुई थी। मेले में भीड़ के कारण लोग चल नही पा रहे थे। बच्चों के आकर्षण का केंद्र झूला रहा। मेले में लक्ष्मण मेघनाद युद्ध का मंचन किया गया। सायंकाल छ: बजे रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ मेले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मेले मे गस्त करते रहे। रामलीला कार्यक्रम में फरेंदा विधानसभा के भाजपा विधायक बजरंगी बहादुर सिंह अपने सहयोगी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र सोनकर के साथ मेले में उपस्थित रहे। मेला संरक्षक भाजपा प्रकोष्ठ सह संयोजक राकेश जायसवाल ने मेले विधायक सहित समस्त पदाधिकारी, मीडिया एवं प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले मे सफाई व्यवस्था देख रहे ग्राम प्रधान दिनेश कुमार एवं प्रतिनिधि गणेश जायसवाल मौजूद रहे। रावण दहन के साथ भरतमिलाप कार्यक्रम दूसरे दिन रात्रि में कस्बे में मनाया जाता है इस दौरान भगवान राम,लक्ष्मण, सीता की झांकी डोला मे कंधे पर पूरी रात गाजे बाजे के साथ नगरभ्रमण कराया जाएगा साथ ही डोले के साथ हनुमानजी प्रतिमा मूर्ति का भी डोला निकाला जायेगा। प्रत्येक घर के सामने डोला रोककर पूजन करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। रातभर लोग मेले का आनंद लेते है। मेला कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संरक्षक भाजपा नेता प्रकोष्ठ सह संयोजक राकेश जायसवाल,प्रबंधक आशीष जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, प्रधान बबूल सिंह, चंदू सिंह, मेला अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, नटवर जी,रुपनरायन, राजू जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी, मीडिया,जनता जनार्दन के साथ मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में सेवादार प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने सभी का अभिवादन करते हुए रामलीला मेले की शुभकामनाएं दी। युवा समाज सेवा के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने मेले में आये हुए लोगों को शुुुभकामनाएं दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






