महराजगंज। जनपद महराजगंज के फरेंदा एचडीएफसी बैंक में गुरुवार दोपहर में चार बदमाशों ने असलहा के दम पर 13 लाख रुपए लूट फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा सर्किल की पुलिस वाहनों की सघन जांच शुरू करा दी। मौके पर एसपी रोहित सिंह सजवान, एएसपी आशुतोष शुक्ल बैंक पर पहुंचे। सभी लोगों को बाहर कर जांच शुरू कर दिया।
बैंक के अलावा शहर के सभी प्रमुख मार्ग पर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है।
चार बदमाश दो बाइक से एचडीएफसी बैंक पहुंचे थे। दो हेल्मेट पहने थे। दो बदमाश टोपी व चेहरे पर मास्क लगाए थे। चारों के पास दो-दो राइफल थे। काउंटर से 13 लाख रुपया लूट कर चारों बदमाश फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






