महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली परिसर में निचलौल क्षेत्राधिकारी श्री रणविजय सिंह ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री छोटेलाल सहानी एवं लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में,, आगामी दीपोत्सव(दीपावली)एवं छठ पर्व को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमे निचलौल क्षेत्राधिकारी श्री रणविजय सिंह ने बताया कि आने वाले पर्व को शांति और सौहार्द के साथ बनाये, जिसमे पुलिस प्रशासन हर तरह से आपकी सहायता करेगी। और साथ ही साथ ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री छोटेलाल सहानी ने दिया यातायात नियमों के पालन करने का निर्देश,, उन्होंने बताया कि आये दिन नशीली दवाओं एवं शराब सेवन व हेलमेट न् लगाने के कारण हो रही सड़क दुर्घटना और साथ ही उन्होंने बताया कि पटाखे की दुकान मार्केट में नही लगाई जाएगी,, जितनी भी लाइसेंसी पटाखे की दुकानें हैं वो कालेज कम्पाउंड में लगाई जाएगी, अगर बिना लाइसेंस की कोई दुकान मिली तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। इस बीच ठूठीबारी ग्राम सभा भूत पूर्व ग्राम प्रधान श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी,ठूठीबारी व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्ता जी,दिनेश रौनियार,सुशील कुमार,विवेक गुप्ता,नवरत्न निगम,अशोक पाण्डेय(बोदना),जसवन्त राज जायसवल,पवन जायसवाल, एवं ठूठीबारी ग्राम सभा के व्यापारी बन्धु,लक्ष्मीपुर से मूर्ति समिति के कार्यकर्ता एवं और भी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






