महराजगंज
निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ठूठीबारी में सामाजिक संस्था ठूठीबारी विकास मंच द्वारा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में विश्व हैंडवाश दिवस मनाया गया। जिसमें नौनिहालों को साफ -सफाई के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी बच्चों में निःशुल्क साबुन वितरित किया गया।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह ठूठीबारी विकास मंच के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर विश्व हैंडवाश दिवस मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार ने जानकारी देते हुए कहां कि साफ- सफाई से शरीर स्वस्थ रहता है शरीर के साथ ही हमें अपने आसपास भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन गोपाल गुप्त ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। स्वच्छता का सीधा संबंध अच्छे स्वास्थ्य से है। यदि आपके हाथ स्वच्छ रहेंगे तो निश्चित रूप से हमारे शरीर में भोजन द्वारा जीवाणु नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि हाथ की सफाई के साथ आपके नाखून भी कटे होने चाहिए। विद्यालय प्रधानाचार्य मदन गोपाल गुप्त ने संस्था के इस कार्य की सराहना की। इस दौरान सन्नी सिंह,सहायक अध्यापिका ममता गुप्ता,शिक्षामित्र सुनीता पांडेय, आंगनवाड़ी पिंकी,डीएलएड प्रशिक्षु सपना,प्रिया,प्रीति के साथ समस्त बच्चे मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






