महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य व संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी जितेन्द्र शर्मा एवं ब्यापार मंडल संरक्षक विनोद जायसवाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों के साथ सोमवार को फरेंदा एसडीएम से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कप्तान के नाम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापन के माध्यम से प्रथम विंदु बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बृजमनगंज में दिनांक 4/10/ 2019 को सुबह में फल व्यवसाई दीपचंद पुत्र घुरहू के बड़े लड़के सुनील का शव बृजमनगंज के शिवबलाहवा पोखरे से बरामद हुआ था। इस संबंध में दिनांक 08/10/2019 को दीपचंद के तहरीर पर fir no 0186 धारा 302, 201 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक बृजमनगंज पुलिस द्वारा ना ही घटना का पर्दाफाश किए और ना ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई इससे दीपचंद के परिवार में दहशत का माहौल व बहुत ही दुखी हैं तथा व्यापारियों एवं क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं परिवार व जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश कराते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी कर जेल भिजवाया जाए। द्धितीय विंदु बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धानी गांव पोस्ट धानी बाजार निवासनी सुनीता पत्नी बजरंगी के लड़के ने दिनांक 06/10/2019 की रात करीब 8 बजे बजरंगी का छोटा लड़का दरवाजे पर पेशाब कर दिया इसी बात को लेकर घर के बगल की निवासी प्रदीप मिश्रा पुत्र हरिहर उनकी पत्नी शीला लड़कियां अंकिता व अर्चिता तथा लड़का आदित्य एक राय होकर सुनीता व उसके बच्चों को गाली गुप्ता देने लगे सुनीता द्वारा विरोध करने पर उक्त सभी एक राय होकर लात घुसा लाठी-डंडे से सुनीता को बुरी तरह मारने पीटने लगे किसी तरह सुनीता अपनी जान बचाते हुए घर के अंदर भाग गई उक्त सभी घर के अंदर घुस कर बाल को पकड़कर घसीटते हुए मारने पीटने लगे जिससे काफी चोटें आई सुनीता का मंगलसूत्र व मोबाइल छीन लिए तथा दूसरा मोबाइल को आदित्य द्वारा तोड़ दिया गया चीखने चिल्लाने पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा होकर बीच बचाओ किए। किसी द्वारा फोन कर 100 नंबर पुलिस बुलाई गई मौके पर पुलिस आकर प्रदीप मिश्र को पकड़कर ले गई परंतु किसी प्रभाव में आकर पुलिस ने प्रदीप मिश्र को रास्ते में ही छोड़ दी। दिनांक 7:10 2019 को बृजमनगंज थाने में सुनीता द्वारा तहरीर दिया गया परंतु बृजमनगंज पुलिस किसी प्रभाव में आकर दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज ना करके मामले का अल्पीकरण करते हुए मात्र एनसीआर दर्ज की गई है। इससे परिवार व क्षेत्र के लोग काफी दुखी व आक्रोशित हैं। घटना के समय सुनीता के पति नहीं थे वे परिवार के भरण पोषण हेतु बाहर थे। उक्त मामले में धारा की बढ़ोतरी कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कराया जाए।
तृतीय विंदु बृजमनगंज थाने पर कोई पीड़ित जाता या जाती है तो पुलिस द्वारा पैसों की मांग की जाती है। इसको बंद कराया जाए तथा बृजमनगंज थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच कराते हुए इनको हटाया जाए। चतुर्थ विंदु
भ्रष्टाचार एवं पीड़ितों के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार पर रोक लगाने हेतु बृजमनगंज थाने के साथ साथ जनपद के सभी थानों/कोतवाली पर सीसी कैमरा लगाया जाए। पंचम विंदु
पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत से फरेन्दा रेंज के जंगल माफिया सक्रिय हैं, जंगल कटान पर पूर्णतया रोक लगाया जाए। यदि उक्त सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए 5 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो,दिनांक19/10/2019 को व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता दुकान बंद करते हुए बृजमनगंज थाने के खिलाफ बृजमनगंज स्टेशन रोड के किनारे धरना प्रदर्शन व थाना घेराव के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
महराजगंज। हत्याकांड के खुलासे मे देरी होने पर पांच बिंदुओं पर मांगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट