महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को नि:शुल्क यूनीफार्म, भोजन व छात्रवृत्ति जूता मोजा के साथ साथ बैग का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में अभिभावकों का दायित्व बनता है कि वे भी अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने पाल्य को परिषदीय विद्यालय में नामांकन करने की भरसक प्रयास करे। यह बात प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन गोपाल जी ने कही साथ ही आयोजित बैग वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे। घरेलू कार्य में उलझाकर उनका समय न खराब करे। शिक्षक नियमित न आते हो तो उसकी सूचना अधिकारियों को दे। इसी के साथ प्राथमिक विद्यालय के छात्रों व छात्राओ को बैग का वितरण किया गया। बैग पाकर बच्चो में खुशी का लहर देखने को मिला। इस मौके पर प्रधानाचार्य मदन गोपाल गुप्त, ममता गुप्ता, विश्वम्भर पाठक, शशिबाला,पिंकी देवी,गिरीश, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






