महराजगंज/कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकटिया के टोला बनटोलवा निवासी पत्रकार राधेश्याम शर्मा का गला रेत कर दिनदहाडे हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राधेश्याम जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास थी। वह आज गुरुवार सुबह नौ बजे अपने गाँव के बाहर किसी कार्य से जा रहे थे। गांव के लोगों ने जब सडक़ के किनारे लाश देख राधे श्याम के रूप में पहचान कर तुरंत 100 पुलिस को फोन किया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। इस प्रकार के जघन्य अपराध आये दिन चारों तरफ हो रहे है कौन है इसका जिम्मेदार? हत्यारे जो भी हो उन्हें पकड़ कर कडी से कडी सजा मिले। जिससे गुण्डों बदमाशों मे शासन प्रसासन का डर बना रहे। जनपद महराजगंज बृजमनगंज क्षेत्र के मीडिया बंधु राम उजागिर, कुलदीप, रामपाठक,उमाशंकर उपाध्याय, जगदम्बा जायसवाल, जयसिंह, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, इनामुल्लाह खान, मधुर श्याम, यशपालसिंह, मुनीर आलम, अमित जायसवाल,वेद पुरी,आशीष जायसवाल,रामकृष्ण जायसवाल सहित अनेक पत्रकारों ने इस घटना पर दुख: ब्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






