महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के धानी गांव में एक महिला की बुरी तरह से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। धानी गांव की महिला सुनीता पत्नी बजरंगी नाई हैजो नाई समाज से आती है दिनांक 06/10/2019 को रात मे उसका छोटा बेटा अपने दरवाजे पर पेशाब कर रहा था तब तक पडोसी युवक प्रदीप मिश्रा उसके बेटे को मारने लगे जब उसकी मां बीच-बचाव के करने के लिए सामने आई तो उसके मां को बड़ी बेरहमी से मारा और पीटा उसके मदद में कोई सामने नहीं आ रहा।
मिली जानकारी के अनुसार धानी क्षेत्र के समाज सेवक राहुल शर्मा ने बताया कि बृजमनगंज थाने में पीडि़त महिला पर हुए अत्याचार के लिए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गये थे परंतु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






