महराजगंज। ठूठीबारी स्थित रामनगर रोड पर दिन मंगलवार को सुधीर विश्वकर्मा ई-ऑटो एवं ई-रिक्शा एजेंसी का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव ने किया। भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी में पहली बार खुले इस शोरूम में बैटरी चालित ई-रिक्शा एवं ई-ऑटो उपलब्ध कराया गया है। जिसका लाभ यहां रहने वाले लोगों को मिलेगा। वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में बैटरी संचालित यातायात के इन वाहनों से इसमें कमी आएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त होगा। कम लागत पर अर्थ उपार्जन का यह एक माध्यम साबित होगा। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्षसंतोष सिंह,दुर्गा प्रसाद,जितेंद्र पांडेय, नवरत्न निगम,गौतम चौधरी,विनोद मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






