महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में शुक्रवार को पोखरे पर मिली लाश का फोटो देखकर ग्राम सभा शाहाबाद निवासी दीपचंद का परिवार अपने पुत्र सुनील की लाश समझकर परिवार के लोगों मे रोना पिटना पड़ गया है। सुनील के मोबाईल फोटो मे घडी, कड़ा,और रक्षा सूत्र मौजूद है जबकि शुक्रवार को पोखरे पर जो लाश बरामद हुआ उसके शरीर पर मौजूद वस्तु सुनील के फोटो दिखाई पडने से परिवार के लोगों ने अपना पुत्र की लाश होने की आशंका जताते हुए दो दिन से गायब युवक का परिवार थाने में लगाई गुहार, थानाध्यक्ष ने परिवार के लोगों को समझाया कि पहले आप लोग पोस्टमार्टम आफिस जाकर शव की अच्छी तरह से शिनाख्त कर ले कि वह लाश आपके पुत्र सुनील की है या नही। हम हर प्रकार से मदद के लिए तैयार है थाने पर जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल, दिलीप चौधरी,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






