महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज कस्बे के प्राचीन साहब पोखरे पर आज दोपहर एक बजे एक अग्यात युवक की तैरती हुई लाश मिलने पर क्षेत्र के लोगों मे खलबली मच गई लाश को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार साहब पोखरे पर स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार एवं प्रतिनिधि गणेश जायसवाल अपने कार्य मे ब्यस्त थे अचानक उनकी नजर पोखरे मे तैरती हुई वस्तु पर गई जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो वह किसी युवक की लाश थी केवल पानी के बाहर उसका सर दिखाई पड़ रहा था। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देकर घटना के बारे मे अवगत कराया। बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच कर लोगों द्वारा लाश को बाहर निकाला। लाश के चेहरे को पूरी तरह से क्षतविक्षत कर दिया गया था प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या उसके चेहरे को एसिड से जला दिया गया है जिससे कोई पहचान न सके। उसके बायें हाथ मे घडी तथा दाहिने हाथ में कडा़ मौजूद है। उसके शरीर पर सफेद टीसर्ट एवं नीले रंग की जींस मौजूद हैं। युवक की उम्र लगभग तीस वर्ष देखने से प्रतीत हो रहा है। आसपास के लोगों ने भी लाश को पहचानने की कोशिश की। परन्तु लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई। मौके पर मीडिया के लोगों सहित जनप्रतिनिधि आशीष जायसवाल, विनोद जायसवाल, योगेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष बृजमनगंज द्वारा अग्यात युवक की लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






