महाराजगंज। दिनांक 02/10/2019 को नगर में स्थित एक निजी मैरिज हाल में साहू *सामाजिक संगठन महाराजगंज* द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया।
जिसमें कार्यक्रम का संचालन श्री *राम शरण साहू जी (ब्लॉक अध्यक्ष फरेन्दा)* द्वारा किया गया अपने संचालन के वक्तव्य में कहा कि 2 अक्टूबर के दिन भारत के इतिहास में एक खास महत्व है स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह 2 अक्टूबर को एक राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है यह दिन देश की दो महान व्यक्तियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता *श्री अनिल गुप्ता जी (जिला अध्यक्ष साहू समाजिक संगठन महराजगंज)* द्वारा किया गया उन्होंने अपने वक्तव्य में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा संगठन इन्हीं दो महापुरुषों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर ही कार्य करेगी। समाज में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उसके लिए संगठन समर्पित है हर समस्या का समाधान होगा। तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *श्री हरिशंकर साहू (गांधी जी)* ने उक्त महापुरुषों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक हम किसी भी समस्या का समाधान करने में असक्षम हैं, इसलिए संकट संगठन की मजबूती पर सभी लोग ध्यान दें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि *श्री राकेश गुप्ता* (सांसद प्रत्याशी प्रबंधक रॉयल इनफील्ड ) ने अपना विचार गांधीजी एवं शास्त्री जी के संघर्षों को बताते हुए कहा कि हम लोगों का दायित्व है कि अपने संगठन को मजबूत करें जनपद में कहीं भी अपने समाज का गरीब परिवार बेटे बेटियों की शादी करने में असक्षम है शिक्षा की व्यवस्था नहीं है या किसी प्रकार की समस्या होती है तो संगठन को अवगत कराएं जिसका व्यवस्था निराकरण करने में संगठन समर्पित है।
कार्यक्रम में श्री उदयराज गुप्ता (पनियरा ब्लाक अध्यक्ष), श्री गोविंद गुप्ता (सदर ब्लॉक अध्यक्ष ), श्री अनिरुद्ध गुप्ता (घुघुली ब्लॉक अध्यक्ष), श्री प्रमोद गुप्ता (एडवोकेट), श्री बृजेश गुप्ता (एडवोकेट), श्री दिनेश गुप्ता (एडवोकेट), श्री अनिल गुप्ता (एडवोकेट), श्री जवाहर लाल साहू, रेनू गुप्ता (छात्र नेत्री), आदि ने अपना विचार रखा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद गुप्ता (आईटी सेल), श्री बुद्धेशमनी गुप्ता, श्री राजेश साहू जी, श्री कृष्णा साहू, श्री विनोद गुप्ता, श्री उमेश गुप्ता, शेषमणी गुप्ता, विराज वीर अभिमन्यु, जय गोविंद, नाथू गुप्ता, संतोष गुप्ता, एल0 जी 0 झेगड़े, बैजनाथ गुप्ता, अनूप गुप्ता, श्री राम दास गुप्ता जी (प्रधानाचार्य ) दिलीप गुप्ता, अजय गुप्ता सहित हजारों की संख्या में साहू समाज के लोग मौजूद रहे।
सहयोगी उमेश गुप्ता की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






