महराजगंज | आज बृजमनगंज के निकट एम पी वाई पब्लिक स्कूल चैनपुर में राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जी की 150वी जयंती मनायी गयी|विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर यादव जी ने बच्चो को सम्बोधित किया|उन्होंने गांधीजी के जीवन की गुणवत्ता के बारे में बताया|इसी क्रम में राहुल यादव ने कहा की आज के दिन को ही विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है|यह गांधीजी की 150वी जयंती के रूप में मनाया जा रहा है |जिसमे प्रमुख रूप से छात्रों को अपने घर व उसके आस-पास साफ़-सफाई करने के लिए प्रेरित किया|विद्यालय में आज स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया|विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने आपस में मिलकर परिसर व उसके आस-पास साफ़-सफाई किया|छात्र व छात्राओं ने कुछ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया,जिसमे मुख्य रूप से आदर्श चौरसिया,आरोही गौड़,विवेक यादव,अंकित यादव,तनिष्का वर्मा,रवि यादव,अनित्यानन्द चौरसिया,बुद्धेश राव जैसे अनेक छात्रों ने हिस्सा लिया इस अवसर पर आशा चौरसिया,राज पाण्डेय,विनय गौड़,कंचन गौड़,कमाल खान,रीता जायसवाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






