महराजगंज। कालेज परिसर में साफ-सफाई कर विद्यार्थियों को किया जागरूक ठूठीबारी स्थानीय स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज ठूठीबारी में महात्मा गांधी की 150 वी जयंती धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानचार्य नंद प्रसाद चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तदोपरांत प्रधानाचार्य की अगुवाई में शिक्षक सहित छात्र- छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विद्यालय में कबड्डी और खो-खो खेल का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 10 और 12 के छात्रों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता हुआ। कक्षा 10 के छात्र मनीष प्रजापति के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से फाइनल राउंड में कक्षा 12 के छात्रों से बाजी मारी। वही लड़कियों द्वारा कक्षा 9 व 10 द्वारा खो- खो खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनन्जय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय,मोहन चौधरी,शशांक त्रिपाठी, गोबिंद जायसवाल,ऋषिकेश,ओंकार शर्मा सहित छात्र– छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






