महराजगंज। शारदीय नवरात्रि की शुरूआत रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। भारत -नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी सहित ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में ज्योति प्रज्जवलित करने और माता की आराधना के लिए भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जगत जननी मां दुर्गा की आराधना रविवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ प्रारंभ हुई। ठूठीबारी स्थित दुर्गा मंदिर सहित पड़ियाताल, सियाभार में देवी मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। माता की एक झलक पाने के लिए सभी श्रद्धालु लालायित नजर आए। माता रानी के दरबार में मत्था टेकने का सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा। नवरात्रि के प्रथम दिवस माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गई। शैलपुत्री का अर्थ पहाड़ों वाली माता होता है। माता के इस स्वरूप की पूजा से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं। काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने मां के इस रूप की पूजा कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं पहले दिन मां का खास श्रृंगार किया गया। शुभ मुहूर्त में ज्योति कलश प्रज्जवलित की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






