महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली समीप स्थीत श्री दुर्गा मन्दिर पर नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस ही भक्तों से भरा मन्दिर का दरबार,, रात की आरती में उमड़े श्रद्धालुजनों ने सच्चे मन से उतारी मईया की आरती मन्दिर के पुजारी पं० प्रभाकर पाठक, पं० कृष्णा पाठक, पं० बलराम पाठक व पं० सोनू पाण्डेय जी के मधुर स्वर में “जय अम्बे गौरी की आरती एवं वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजा पूरा दरबार। । इस बीच श्री दुर्गा मन्दिर समिति के अध्यक्ष अतुल रौनियार,बिनोद शर्मा,रवि रौनियार,जसवन्त राज जायसवाल,दीपक निगम, आशुतोष रौनियार,प्रिंस जायसवाल, विजय रौनियार,किशन विश्वकर्मा,कृष्णा मद्धेशिया एवं देवी स्वरूप माताएँ व बहने उपस्थित रहीं।
नवरात्रि की हर रात 7 बजे आरती में उपस्थित होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






