महाराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लेहड़ा देवी मंदिर पर कल आगमन को लेकर शासन एवं प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर परिषद से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण किया गया है एवं बारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ सभा स्थल का निर्माण प्रशासन द्वारा किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 11:30 बजे लड़ा मंदिर पहुंचेंगे वहां पर माता के दर्शन के उपरांत 2.98 करोड़ रुपए मंदिर की सुंदरीकरण एवं दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर द्वारा तरकुलहा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पर 2.14 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन विकास का शिलान्यास करेंगे। फरेंदा विधानसभा के भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बैठक कर अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक क्षेत्र की जनता को साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






