महाराजगंज जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज ब्लॉक के मटिहनवा ग्राम सभा में स्थित जूनियर हाईस्कूल बीआरसी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग मेडिकल एसेसमेंट कैंम्प का आज दिनांक 25/09/ 2019 दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से किया गया। कैंम्प के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को मेडिकल टीम द्वारा जांच कर एडिशनल सीएमओ द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। प्रमाण पत्र पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। मिली जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को मेडिकल टीम द्वारा जांच कर प्रमाण पत्र दिया गया। डाक्टर गिरजेश शर्मा ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से 57 लोगों का पंजीकरण किया गया जिसमें 37 बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया गया तथा शेष बच्चों को बी आर डी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 28/09/2019 को ए.एल.सी.कैंम्प आजाद नगर नगर पालिका परिषद महराजगंज मे अंतिम कैंम्प लगेगा जिसमें दृष्टि बधित, शारिरिक विकलांग बच्चों का प्रमाण पत्र जांच कर बनाया जायेगा। अभिभावक अपने बच्चों का विकलांगता का फोटो,आधार कार्ड लेकर कैंम्प मे समय से पहुंचे। कार्यक्रम में एडिशनल सीएमओ डॉक्टर महेन्द्र सिंह, डाक्टर संजीव सिंह नेत्र सर्जन, डाक्टर विमल द्धिवेदी, डाक्टर गिरजेश शर्मा, रमाकांत, हीराराज,रुपेश मिश्रा, अवधेश पाल उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष शिक्षक अवधेश पाल,विनय कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, नागेंद्र चौरसिया, संजय वर्मा इत्यादि लोगों का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






