महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे के सुखरामपुर मे नगर के प्रतिष्ठित ब्यवसायी ओमप्रकाश जायसवाल ने कुछ महिने पहले मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, फ्रिज की बडे पैमाने पर दुकान खुला था। बीती रात अग्यात लोगों ने दुकान के पीछे जंगले को तोडकर दुकान में घुस गए दुकान में रखा सारा मोबाईल जिसकी कीमत दस से पंद्रह हजार रुपए है। सब उठा ले गये, कंप्यूटर व एलईडी टीवी उठा ले गये। सुबह नौ बजे दुकान के मालिक अनिल कुमार जायसवाल जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान मे रखा सारा मोबाईल गायब है उनकी नजर जब खिडकी पर गई तो उनके होश उड गये। तुरंत उन्होंने बृजमनगंज थाने पर सूचना देकर इस घटना के बारे मे अवगत कराया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। अनिल जायसवाल ने पुलिस को अपनी दुकान में लुट के बारे मे अग्यात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया उन्होंने बताया कि 190 मोबाईल,दो लैपटॉप, चार एल इडी टीवी सहित और भी सामान ले गये। अनिल जायसवाल बताया कि करीब पांच लाख रुपये का सामान लूट कर ले गये है। इस घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल, विनोद जायसवाल,जयप्रकाश गौड़, विनय सिंह, आशीष जायसवाल, मिडिया कर्मी सहित अनेक लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






