महाराजगंज। पुरंदरपुर रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलो मीटर उत्तर स्थित बहुत ही पुराना पुल है जो श्रीनगर गांव को जोड़ता है इस पुल से दूरदराज के लोगों को आना जाना लगा रहता है इस पुलिया से चौतरवा, मदरहवा, ककटही, सुल्तानपुर, पोखरभिंडा,अफरौर, नागेश्वरपुर राजधानी रखौना, सोनवल सहित ग्रामीणों का आवागमन बना रहता है। श्रीनगर पुल पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यह पूरी तरह से धंस चुका है। क्षतिग्रस्त होने से लोगों को दूसरे मार्ग से होकर जाना पड़ता है। यहां के ग्रामीणों को उम्मीद थी कि जल्द ही पुल का पुनः निर्माण होगा और लोगों की उम्मीद धरी की धरी रह गई। विभागीय उदासीनता के कारण जोह रहा है यह पुल आज भी विकास की विकास की बांट जोह रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






