महराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली में दशहरा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निचलौल उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। उक्त बैठक में मूर्ति विसर्जन हेतु बदहाल रोड की समस्या व बिजली की समस्या पर जोर डाला गया साथ ही दशहरा पर्व पर कोई अप्रिय घटना न हो पाए उसके लिए क्षेत्राधिकारी महोदय ने सख्त हिदायत दी कि अगर कोई सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और साथ ही हिन्दू और मुश्लिम दोनों के बीच मे आपसी भाईचारा का व सौहार्द को लेकर ठूठीबारी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक निचलौल क्षेत्रधिकारी रणविजय सिंह व उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस मौके पर ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी छोटेलाल सहानी व लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ठूठीबारी कस्बा इंचार्ज रमेश चंद, ठूठीबारी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता-किशन विश्वकर्मा,कृष्णा मद्धेशिया, रवि रौनियार,शिवराम निगम एवं व्यापारी वर्ग के लोग आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






