महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के सुंदरपुर पोखरे पर स्नान करने गई गांव की महिलाओं के साथ तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार सायंकाल जिवित पुत्रिका व्रत रखने वाली गांव की महिलाएँ पूजा अर्चना करने के बाद पोखरे मे स्नान करने लगी उनके साथ गये बच्चे भी पोखरे मे स्नान करने लगे। सभी बच्चे पोखरे मे हसी खुशी स्नान कर रहे थे। अचानक कविता(12वर्ष),स्नेहा(8वर्ष),विंदू(8वर्ष) पानी में डूबने लगे। डूब रहे बच्चियों की आवाज सुनकर लोगों ने तालाब में छलांग लगाकर किसी तरह दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि तीन बच्चियों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बच्चियों को देखकर मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन बच्चियों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






