महाराजगंज। सदर कोतवाली से सटे चौक क्षेत्र के बसंतपुर गांव के 23 वर्षीय युवक अजय की शरीर में आग लगने से मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार युवक का युवक का नगर से सटे गांव की एक लड़की से प्यार हो गया था जब यह बात लड़की के घरवालों को लगी तो उन्होंने लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवा दिया जेल से छूटने के बाद युवक पुन: अपनी प्रेमिका से मिला और दोनों घर से फरार हो गए। प्रेमी प्रेमिका के बीच कहासुनी होने पर प्रेमिका अपने घर 11 दिन पहले चली आई। उसके दूसरे दिन प्रेमी युवक प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा। जिसके कुछ देर बाद प्रेमी युवक का शरीर जलता हुआ घर से बाहर निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। सदर कोतवाली पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है कि इसका जिम्मेदार कौन है। जबकि युवती के पिता का कहना है की युवक अपने साथ पेट्रोल और लाइटर लेकर आया था और उसने खुद ही अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा ली। हमने बचाने की कोशिश की और हम भी जल गए वही युवक के घरवालों का कहना है की हमारे लड़के को इन लोगों ने जानबूझकर मार डाला। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कौन दोषी है इसका जल्दी पता लग जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






