महाराजगंज। बृजमनगंज स्थित रामलीला मैदान शिव शक्ति धाम मंदिर में शनि देव मंदिर की स्थापना के बाद प्रतिदिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना पड़ गया है प्रतिदिन सायंकाल भजन कीर्तन वह आरती के साथ प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के भोग लगाकर प्रसाद का वितरण सेवादार द्वारा भक्तों को किया जाता है। मंदिर में सेवा दे रहे सेवादार चंदा चौरसिया ने बताया कि शनिवार के दिन हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार भगवान शनि देव महाराज का दिन माना जाता है इस दिन भगवान शनि देव को तेल चढ़ाया जाता है एवं लोहे की वस्तु चढ़ाने से भगवान शनिदेव प्रसन्न होते हैं शनिवार के दिन सायंकाल भगवान शनिदेव की विशेष पूजा होती है इस दिन रोज की अपेक्षा अधिक भीड़ होती है मंदिर की ब्यवस्था देख रहे सेवादार विनोद जायसवाल ने बताया कि भगवान शनिदेव की कृपा प्राप्त नगर के व्यवसाय एवं सरकारी कर्मचारी जितेंद्र गुप्ता द्वार भंडारे की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी का प्रसाद का भोग भण्डारे मे बनाया जाता है। सेवादार जगदम्बा जायसवाल ने बताया कि जो भी मंदिर परिसर द्धारा गरीब परिवार के बच्चियों के शादी के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। अभी एक हाल और शौचालय का निर्माण बाकी है। सेवादार विजय जायसवाल ने बताया कि भक्तों एवं नगरवासियों का सहयोग मिलेगा तो यह कार्य भी जल्दी पूर्ण हो जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






