महराजगंज। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूरा होने पर 23 सितंबर को जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लाकों मे रैली निकाली जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा.अंसारी ने बताया कि 23 सितंबर को रैली के बाद सभी ब्लाक में गोष्ठी एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पूर्व में बांटे गए प्रधानमंत्री पात्रों के अनुसार गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे हैं। ग्राम पंचायत में भी गोल्डेन कार्ड बनाने की ब्यवस्था की गई है। आशा एवं एएनएम भी गोल्डेन कार्ड बनवाने में सहयोग कर रही है। जन सेवा केंद्र के माध्यम से 30 रुपया देकर गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें लोगों को जागरूक करके सभी लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाना है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों के आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना में बेहतर काम करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस दौरान डा.संदीप कौर,प्रबंधक दुर्गेश सिंह, वरुण शाही, जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






