महाराजगंज। सिसवा क्षेत्र में स्थापित महिला स्वास्थ्य केंद्र महिला चिकित्सक ना होने के कारण यहां के ग्रामीण महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है शिशु महिला अस्पताल की नींव सन 1952 में सेठ द्वारिका प्रसाद द्वारिका दास केडिया ने रखे थे लगभग 67 वर्षों से संचालित स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली का आंसू वाह रहा है करीब 10 वर्ष पूर्व डा.मंजुला चौधरी के कुशीनगर तबादले के बाद आज तक किसी डॉक्टर का स्थाई व्यवस्था इस अस्पताल में नहीं हो पाया वर्तमान में अस्पताल सिर्फ एक फार्मासिस्ट शैलेश पांडे के भरोसे चलता है अगर किसी कारणवश फार्मासिस्ट छुट्टी पर हो तो मरीज का इलाज राम भरोसे होता है स्टाफ नर्स रीना, विद्यावती व संविदा पर मनीषा गुप्ता तथा आरती वर्मा नियुक्त है अस्पताल की हालत देखने से काफी खराब जगह-जगह जा जगह-जगह झाड़ उग गए हैं चारों तरफ कायी लगी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






