महराजगंज | परतावल से पनियारा, मुजुरी, भवराबरी होते हुए कम्पीयरगंज को जो सड़क जाती है उसका हाल यह है कि सड़क इतनी बुरी तरह खराब है कि राहगीरों की रूह कांप जाती है इस रोड को देखकर | मगर फिर भी लोग अपना जान जोखीम में डालकर रोड पर चलने को मजबूर हो जाते हैं | रास्ते में इतने बड़े-बड़े गड्ढे है और उसमे पानी भरा है | जो अपनी बाइक से इस रोड पर जाते है | तो गड्ढों को देखर ये सोचना पड़ता है कि किधर से निकालें | तो जरा सोचिये अगर बाइक वालों का यह हाल है तो राहगीरों को पैदल चलने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा | मगर प्रशासन है कि मौन है | सरकार कहती है कि हम सड़क को गड्ढा मुक्त करेंगे | मगर स्थित यह है कि परतावल से कम्पीयरगंज तक रोड गड्ढा मुख्त तो नहीं हुआ | बलकी गड्ढा युक्त जरूर हो गया है |
अब सवाल यह उठता है कि कब सुधरेगी परतावल से कम्पीयरगंज तक की सड़क | पुरे महराजगंज जिले में यह सबसे ख़राब सड़क है | देखते है इस सड़क का भाग्य कब संवरता है |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






