महराजगंज। 22 वाहिनी एसएसबी बीओपी ठूठीबारीइंचार्ज रवि कुमार ने बताया कि दिन बुधवार की दोपहर बाद अपने हमराहियों के साथ पिलर संख्या 505/10 के समीप गस्त पर थे इसी दौरान नेपाल की तरफ से दो बाइकसवार कुछ बोरिया लादे भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ आते दिखाई दिए एसएसबी जवानों को अपनी ओर आता देख हड़बड़ा गए और बोरिया लदी बाइक छोड़ नेपाल की तरफ भागने लगे एसएसबी जवानों ने एक तस्कर को दौड़ा कर पकड़ लिया वही दूसरा मौके का लाभ लेकर नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा,दोनों बाइको पर लदी बोरियो की तलाशी लेने के बाद 250 किलो वियनामी कालीमिर्च बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम किशोर कसौधन पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम ठूठीबारी थाना ठूठीबारी बताया। बरामद किए गए दो बाइक एवं कालीमिर्च सहित आरोपी को स्थल सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






