महाराजगं। एसएसबी 22वी वाहिनी ने मुखबिर की सूचना पर निचलौल के समीप सिरौली के पास एक पिकप पर लदी 60 बोरी विदेशी मटर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी एसएसबी को सूचना मिली कि पिकप पर लाद कर भारी मात्रा में विदेशी मटर भारत मे जा रहा है। सुचना मिलते एसएसबी के इंचार्ज कुलदीप कुमार अपने फोर्स के साथ निकल गए निचलौल समीप सिरौली के पास एक तेज गति से जा रही पिकप यूपी 56 टी 8241 को घेरा छानबीन के दौरान पिकप पर लदी समान विदेशी मटर निकला। जो तस्करी कर नेपाल से होकर भारत में बेचने के लिये लाया जा रहा था। पिकप के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शीतलपुर निवासी कमालुद्दीन पुत्र साजिद के रूप में हुई। कार्यवाही के दौरान पकड़े गए पिकप सहित विदेशी मटर को निचलौल कस्टम को सुपुर्द किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






