महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड के ग्राम सभा ठूठीबारी में लगा इंडिया मार्का हैण्डपम्प बर्षो से खराब पड़ा है। जिसको लेकर अधिकारी मौन है। निचलौल विकास खण्ड का ठूठीबारी ग्राम सभा सबसे बड़ा ग्राम सभा सरकारी दस्तावेज में अंकित है। उक्त ग्राम सभा नेपाल सीमा के सटे होने के कारण यहां विदेशी सैलानियों की भीड़ रोजमर्रा लगी रहती है। लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण यहाँ स्वच्छ जल नही मिल पाती है। कई बर्षो से खराब इण्डिया मार्का हैण्डपम्प का रीबोर भी नही हुआ। जिससे ग्रामीणों सहित विदेशी सैलानियों को स्वच्छ जल नही मिल पाता हैं। उक्त ग्राम सभा में करीब 70 प्रतिशद हैण्डपम्प खराब व बेकार पड़ा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है जहाँ हैण्डपम्प चलती हालत में वो भी दूषित पानी उगल रही हैं। ऐसे में जहाँ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की सरकार दावा पे दावा करती आ रही है। वही कई प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालो को भी स्वच्छ जल मुहैया कराने में सरकार के पसीने छूट रही है। कई बार स्थानीय लोगो ने लिखित शिकायत भी की लेकिन कोई अधिकारी उक्त समस्या का सुधि नही ले रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






