महराजगंज। आपको बता दे कि एक बार फिर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल बाज़ार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने से बैंक से पैसा निकलने आये एक युवक की बाइक वाहन चोरों नें बाइक लेकर चम्पत हो गए | मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सिरसिया निवासी अस्मत अली अपनी दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-56-H-6727 को परतावल बाज़ार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ा करके पैसा निकालने के लिए बैंक के अन्दर चले गए | जब बैंक से बाहर निकला तो देखा कि उसकी बाइक है ही नहीं | और घबराकर इधर उधर अपनी बाइक को तलाशने लगा | परन्तु बाइक नहीं मिला | बाइक न मिलने पर पीड़ित द्वारा बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






