महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र मे एक हफ्ते पहले प्रकाशित बेखौफ खबर द्वारा प्रकाशित चिकित्सकीय ''जांच टीम मे फर्जी पाये जाने के बावजूद धडल्ले से चल रही दुकान'' ग्राम सहजनवां का झोला छाप डाक्टर रामचन्द्र यादव के के खिलाफ बृजमनगंज सब इंस्पेक्टर लालचंद भारती ने एफआईआर दर्ज कर विभिन्न धारा 419,420,15(3)लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत किया। शिकायत कर्ता पवन सिंह ने दिनांक 06/07/2019 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर झोला छाप डाक्टर रामचन्द्र यादव सहजनवां बाबू के खिलाफ बिना लाइसेंस के मरीजों का कर रहे इलाज एवं चला रहे हैं दुकान। महराजगंज मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर जांच करने दिनांक 27/08/2019 को चिकित्सकीय टीम सहजनवां बाबू बृजमनगंज पहुंची। चिकित्सकीय टीम के अधिकारियों द्वारा आरोपी रामचन्द्र यादव से चिकित्सा संबंधित प्रमाण पत्र व लाइसेन्स मांगने पर कोई साक्ष्य मौजूद न होने पर जो कानूनी रूप से अवैध है। चिकित्सकीय टीम के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट लगाकर थानाध्यक्ष के पास कानूनी कार्यवाही करने हेतू रिपोर्ट भेज दिए थे। उसके बाद भी वह अपनी दुकान धडल्ले से चला रहा था जिसकी शिकायत पवन सिंह ने समाचार के माध्यम से की। प्रकाशित समाचार का असर हुआ। थानाध्यक्ष बृजमनगंज द्वारा रामचन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






