महराजगंज। जनपद मे रविवार को मनाया जा रहा है पोलियो कार्यक्रम के तहत सीएमओ कार्यालय से स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर जीरो से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक किया गया। रैली को सीएमओ रमाशंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि रविवार को शहर क्षेत्र के 48 वह ग्रामीण क्षेत्र के 1320 बूथों पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सभी लोग अपने परिवार के छोटे बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं पोलियो अभियान की सफलता के लिए 2016 आशा 919 आगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित कुल 3750 कर्मी लगाए गए हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव डॉक्टर के पी सिंह नीरज सिंह सूर्य प्रताप सिंह लवली वर्मा फिरोजाबाद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






