उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। सोनौली थाना क्षेत्र पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली युवक की तलाशी मे उसके पास से हिरोइन की पैकेज बरामद हुआ जिसका बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एसएसबी के जवान गश्त पर थे। इसी बीच एक नेपाली नंबर की बाईक पर भारत से नेपाल जा रहा था। पुलिस को वह ब्यक्ति संदिग्ध लगा। एसएसबी के जवानों ने रोककर संदिग्ध की सघन तलाशी लेने पर 100 ग्राम हिरोइन बरामद हुआ। उसे हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए तस्कर का नाम परमेश कुमार चौधरी भैरहवा रुपनदेही नेपाल का निवासी बताया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






