महराजगंज। महराजगंज में मोहर्रम मेला में लाठी खेलने जा रहे खिलाड़ियों से भरी पिकअप मंगलवार को सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 14 खिलाड़ियों सहित 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
*सदर कोतवाली क्षेत्र के रेहाव निवासी रहीसुन, किसमतुन गांव के खिलाड़ियों मेराज अहमद, जुनेद अली, अब्दुल माजिद, बक्शीश अली, सैफुद्दीन, फैय्याज अहमद, नुरूद्दीन, समीर आलम, सलामत, मुस्तफा, हैदर, मेंहदी हसन और खुशबुद्दीन के साथ मंगलवार को क्षेत्र के रेहाव मोहर्रम मेला जा रही थीं। ये सभी खिलाड़ी मेले में लाठी खेलने के साथ अन्य करतब दिखाते हैं*।
अभी पिकअप पनेवा नहर के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में दोनों महिलाओं सहित सभी खिलाड़ी घायल हो गए। घायलों को दो एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इसमें सलामत की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बेड खाली नहीं मिलने पर इमरजेंसी में फर्श पर लिटाए गए घायल
जिला अस्पताल मरीजों से ओवरलोड चल रहा है। मंगलवार की शाम एक साथ सड़क दुर्घटना में 16 घायल इमरजेंसी में पहुंच गए। बेड खाली नहीं होने पर इमरजेंसी में फर्श पर घायल लिटा दिए गए। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को इधर-उधर बेड पर शिफ्ट किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






