महराजगंज। स्थानीय नगर बृजमनगंज के टैक्सी स्टैंड पर स्थित प्राचीन काली मंदिर के जिर्णोद्धार हेतू आज दोपहर 11बजे ब्राह्मण द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन का कार्य प्रारंभ किया गया भूमि पूजन कराने हेतू भाजपा नेता एवं महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक आशीष जायसवाल व धर्मपत्नी माया देवी द्वारा किया गया भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के काफी लोगों ने हिस्सा लिया।
समाज में ईश्वर और धर्म के प्रति आस्था बनाये रखने के लिए समय समय पर वर्त एवं त्योहार का आयोजन होता रहता है
इसी क्रम में बृजमनगंज का प्राचीन काली मंदिर जहां काफी दिनो से जस का तस पडा़ था जबकि नगर मे जब किसी हिन्दू परिवार में शादी का आयोजन होता है तो काली मंदिर की पूजा करके बारात आगे जाती है। स्थानीय लोगों के सहयोग से अब यहां प्रतिदिन पूजन अर्चन हो रहा है। लोगों का उत्साह देखते हुए नगर के कुछ संभ्रांत ब्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर इस मंदिर का जिर्णोद्धार करने का बीडा़ उठा लिया है उन्होंने कुछ दिन पूर्व बैठक के माध्यम से नगर के लोगों से अपील की आप लोग के सहयोग जो धन देकर, श्रमदान,अथवा अपना अमूल्य समय किसी रुप मे दे सकता है।
नगर के संभ्रांत ब्यक्ति रुपनरायन जायसवाल,इंटर कालेज प्रबंधकआशीष जायसवाल, भाजपा नेता राकेश जायसवाल, राजू जायसवाल द्वारा गिट्टी, बालू रविवार को मंदिर पर पहुचाया गया आज सोमवार को भाजपा नेता एवं महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक आशीष जायसवाल व धर्मपत्नी माया देवी द्वारा किया गया भूमि पूजन किया गया तथा सायंकाल सात बजे से प्रबंधक आशीष जायसवाल द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता राकेश जायसवाल, राजू जायसवाल, रुपनरायन जायसवाल, युवा समाज सेवा अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव,सेवादार अनिल जायसवाल,विजय जायसवाल, गणेश जायसवाल, सिद्धेश्वर चौरसिया, घनश्याम जायसवाल,पवन वर्मा, चंदा चौरसिया, कृष्ण गोपाल जायसवाल, मूरलीधर जायसवाल, मुरैला बाबा, केवांच बाबा,सुवाष गुप्ता, शिव प्रसाद वर्मा, भदई प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। इ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






