महराजगंज। फरेंदा जंगल में बीती रात करीब दस बजे अग्यात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर वनकर्मी की बाईक लूट लिया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। वनकर्मी मे जाकर अग्यात लोगों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फरेंदा जंगल के गिरधरपुर मे राजकुमार वर्मा अर्दली के पद पर तैनात है। बताया जाता है कि बीती रात करीब दस बजे वह अपनी बाइक से फरेंदा जंगल क्षेत्र से होते हुए वनचौकी गिरधरपुर जा रहे थे। इसी दौरान बाईक सवार अग्यात बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रोक लिया तथा कट्टा दिखाकर बाईक लूट लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि वनकर्मी राजकुमार वर्मा की तहरीर पर अग्यात बदमाशों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






