महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप मैनेजर से शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरे ने मिर्चा पाउडर झोक कर कैश लूटने का प्रयास किया पर मैनेजर की होसियारी से लूट का प्रयास विफल हो गया और लुटेरे भागने में कामयाब हो गये|
धानी बृजमनगंज मार्ग पर स्थित किसान सेवा केन्द्र के नाम से संचालित पेट्रोल पम्प के मैनेजर मनोज यादव पेट्रोल पंप का कैश 2 लाख 40 हजार रुपया लेकर स्कूटी से भारतीय स्टेट बैंक धानी में जमा करने के लिए जा रहा था जैसे ही वह पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर स्थित शराब भट्ठी के आगे पहुंचा कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो लोगों ने ओवर टेक करके मैनेजर मनोज के आगे अपनी मोटरसाईकिल रोक दी | अभी मैनेजर कुछ समझ पाता कि बाइक के पीछे बैठे युवक ने मैनेजर के आखों में लाल मिर्ची पाउडर झोंक दिया | टोपी और चश्मा पहनने के कारण मैनेजर के आंख में लाल मिर्च पाउडर पूरी तरह नहीं पड़ा | वह स्कूटी लेकर सड़क के दाहिनी ओर पटरी पर गिर पड़ा और स्कूटी छोड़कर पैदल कस्बे की तरफ भाग कर रुपया व अपनी जान बचाया | पेट्रोल पंप मालिक परमात्मा अग्रहरि ने इसकी सूचना स्थानीय चौकी दी सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बृजमनगंज गिरजेश उपाध्याय ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही के लिए जानकारी ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






