महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे के पूर्वी छोर पर स्थित प्राचीन काली मंदिर जिर्णोद्धार हेतू नगर के ब्यापारियों ने बैठक कर मंदिर का सुंदरीकरण हेतू शिलान्यास का कार्य 9 सितंबर दिन सोमवार तय किया गया है। बीते देर रात बैठक का आयोजन भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने किया उन्होंने बताया कि प्राचीन काली मंदिर का छत काफी पुराना हो चुका है तथा मंदिर का गुंम्मज आकार भी छोटा है नगर मे.जब किसी हिन्दू परिवार के घर शादी विवाह जैसे कार्यक्रम होते हैं तो सबसे पहले काली मंदिर पर पूजा होती है इन्हें बृजमनगंज कस्बे में नगर की देवी भी कहते हैं जो नगर की रक्षा करती है। दिन सोमवार को पंचाग के अनुसार अ नामक पांच ब्यक्ति द्वारा ईट रखकर भूमि पूजन का शुभारंभ किया जाना है नगर संभ्रांत ब्यक्ति रुप नरायन जायसवाल द्वारा भूमि पूजन तथा छड.,गिट्टी, सिमेन्ट मंदिर में दान देने के लिए तैयार है भाजपा नेता इंटर कालेज प्रबंधक आशीष जायसवाल द्वारा शिलान्यास हेतू ईट रखकर कार्य का शुभारंभ किया जाना है तथा सोमवार सायंकाल सात बजे काली मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन होना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






