महराजगंज। सातवीं आर्थिक गणना का कार्य सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के अंतर्गत होना है उसी के क्रम में *बृजमनगंज ब्लॉक* के VLE आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05 सितंबर 2019 को सुबह 11 बजे से ब्लाक सभागार बृजमनगंज में आप सभी लोगों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्य राष्ट्रीय प्रतिदर्श एवं सर्वेक्षण विभाग और जिला अर्थ सांख्यिकी कार्यालय के निगरानी में सीएससी कर्मचारियों के साथ किया जाना निर्धारित है आप सभी लोगों का प्रशिक्षण में आना अति आवश्यक है l
*आर्थिक गणना का कार्य सांख्यिकी मंत्रालय की देखरेख में हो रहा है अतः आप सभी सुपरवाइजर को अच्छे ड्रेस कोड और अपने साथ नोटबुक और पेन लाना जरूरी है l*
*जो VLE सुपरवाइजर का रजिस्ट्रेशन किये है परन्तु अभी तक परीक्षा नहीं दिए हैं वह लोग परीक्षा जल्द जल्द दे दें अन्यथा वह आर्थिक गणना में कार्य नहीं कर पाएंगे, आर्थिक गणना में कार्य करने के लिए आपका ECI LMS पर सर्टिफिकेशन (ECI Exam) होना अतिआवश्यक हैं।
*प्रशिक्षण में आर्थिक गणना सुपरवाइजर की परीक्षा पास किए हुए सभी सुपरवाइजर साथ में एन्यूमैरेटर भी ला सकते हैं l*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






