महराजगंज। लखनऊ में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के मेधावियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में शहर क्षेत्र के अलावा सिसवां बाजार व परतावल के विद्यार्थी शामिल हैं।
मेधावी सम्मान समारोह में सिसवा कस्बे के आरपीआईसी कॉलेज के छात्र अभय कुशवाहा, प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अदिति उपाध्याय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड व पुस्तक सामग्री देकर सम्मानित किया। वहीं नगर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र रजनीश वर्मा, राहुल प्रजापति व पवन कुमार गुप्ता को भी सम्मानित होने का अवसर मिला। स्कूल के प्रधानाचार्य मेवालाल, प्रबंधक पंकज कुमार विश्वास, राधेश्याम पटेल, रामसूरत दास समेत तमाम शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। उधर, परतावल क्षेत्र के दुर्गावती इंटर कॉलेज भैंसा के इंटरमीडिएट के छात्र अंबरीष जायसवाल को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






