महराजगंज। सिसवा कस्बे में स्थित प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज, आरपीआईसी कॉलेज व चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी विद्यार्थियों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।
लखनऊ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद व विद्यालय का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र अभय कुशवाहा, अंकित त्रिपाठी व प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कॉलेज की 12वीं में सफलता हासिल करने वाली छात्रा अदिति त्रिपाठी, इशरत परवीन तथा चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के ओमकार सिंह, संदीप सिंह, केशव अग्रवाल, अवनीश कुमार यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। सिसवा क्षेत्र के इन मेधावियों को सम्मानित किए जाने के लिए चुने जाने पर प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी, इं. नीरज तिवारी, शशिकला सिंह, डॉ पंकज तिवारी, अनिल कुमार सिंह,श्र् ाीराम सिंह, धीरज तिवारी, देवेंद्र कुमार शुक्ला, अभिलाषा पांडेय, मनीष पांडेय, अश्वनी कुमार, प्रतीक श्रीवास्तव, संदीप मल्ल, अरविंद पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, विजेंद्र पांडेय, मनीष मिश्रा, धर्मेंद्र यादव आदि ने बधाई दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






