महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के बंगला चौराहे पर बृहस्पतिवार दोपहर तस्करी के लिए जा रहे दस बोटा साखू की लकडी सहित ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित पुलिस ने पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार करमहा से बंगला चौराहे की तरफ साखू बोटा से लदी चोरी की लकड़ी ट्राली जा रही थी जिस पर कुछ लोगों ने वहां से गुजर रहे पुलिस को सूचना देकर ट्राली को रोकने के लिए कहा तो पुलिस वालों ने लापरवाही बरतने लगे तब किसी ने एसडीएम को फोन कर सूचना दी कि क्षेत्र मे साखू बोटा लकडी की तस्करी हो रही है यहां की पुलिस चोरों को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही है तत्काल एसडीएम ने पुलिस को फटकार लगाते हुए ट्राली के साथ चोरों को पकड़ने के लिए कहा तब पुलिस एक्शन मे आई और दौड़ कर ट्राली को अपने कब्जे में किया जिसमें दो ब्यक्ति भागने में सफल रहे ट्राली चालक पकड़ा गया पुलिस चालक सहित ट्राली को बृजमनगंज थाने पर ले आये। थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। हमने ट्राली के साथ दस बोटा साखू की लकड़ी तथा चालक को पकड़ लिया है। फरेंदा विधानसभा महासचिव विनोद जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बृजमनगंज क्षेत्र मे जहरीली कच्ची शराब, लकड़ी तस्करों का धंधा जोरों पर चल रहा है पूरा थाना क्षेत्र दलालों एवं माफियाओं का अड्डा बन चुका है क्षेत्र की पुलिस प्रशासन उन्हें पकडऩे के बजाय शह देने का कार्य कर रही है। यदि पुलिस प्रशासन द्वारा जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करेगा तो हम जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






