महराजगंज। सिसवा बाजार कोठीभार थाना क्षेत्र के दुर्गवालिया पुल के निकट मंगलवार की रात सिसवा से खरीदारी कर साइकिल से घर लौट रहे बिसोखोर निवासी एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे में घायल वृद्ध को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में देर रात मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने था।
मंगलवार की रात बीसोखोर निवासी महातम यादव (65) सिसवा से कुछ सामान खरीद कर साइकिल से घर आ रहे थे। वह दुर्गवालिया पुल पर पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही बाइक चालक सलीम निवासी ग्राम भोथियाही भी घायल हो गया। वह हेलमेट नहीं पहने था। स्थानीय लोगों ने घायलों को सिसवा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महातम को गोरखपुर मेडिकल ले जाते समय देर रात रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक रामदवन ने बताया कि इस दुर्घटना में महातम की मौत हो गई है और बाइक चालक घायल हो गया है। बाइक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






