महराजगंज। जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। विभिन्न पदों के लिए सात सितंबर को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान के एक घंटे बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव परिणाम उसी दिन घोषित किया जा सकता है।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग के जिम्मेदारों की तरफ से पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद सात सितंबर को मतदान कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 30 व 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नियंता कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। पहली सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा उसके बाद नामवापसी होगी। दो सितंबर को दोपहर 12 बजे के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान सात सितंबर को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा।
महाविद्यालय में आज से बाहरी छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश यादव ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत 28 अगस्त से महाविद्यालय में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे महाविद्यालय में अपने साथ परिचय पत्र व प्रवेश की रसीद के साथ आना सुनिश्चित करें। जांच के दौरान पकड़े जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






