महराजगंज। नेपाल में रहकर नौकरी अथवा रोजगार करने वाले भारतीयों के लिए वहां की सरकार ने पैन नंबर अनिवार्य कर दिया है। बगैर पैन नंबर के अब वहां किसी भारतीय को न तो नौकरी मिलेगी और न ही वे रोजगार कर पाएंगे। नियम के उल्लंघन पर बारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
नेपाल सरकार द्वारा नया नियम लागू करने के बाद से भारतीयों में पैन कार्ड बनवाने की होड़ लगी हुई है। सोनौली सीमा से लगते रूपन्देही जिले में अब तक सात हजार भारतीय नेपाली पैन कार्ड बनवा चुके हैं, जबिक 20 हजार से अधिक ने आवेदन कर रखा है। पैन कार्ड के लिए भारतीय नागरिकों को परिचय पत्र के साथ वाणिज्य कार्यालय में आवेदन करना है। भारतीय दूतावास के अनुरोध पर उद्योग संघ शिविर लगाकर परिचय पत्र बनवा रहा है। इसके लिए आवेदक को एक फार्म भरकर यह जानकारी देनी है कि वह कब से क्या कार्य कर रहे हैं। साथ ही भारतीय नागरिकता के प्रमाण के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड व निवास प्रमाण पत्र भी देना पड़ रहा है। नए नियम के तहत नेपाल में नौकरी अथवा रोजगार करने वाले हर भारतीय को नेपाली पैन कार्ड बनवाना होगा। बिना पैन कार्ड के उन्हें नेपाली की कोई कंपनी में नौकरी नहीं मिलेगी। ठेले पर चाट-पकौड़ी और सब्जी बेचने वालों से लेकर अन्य तरह के रोजगार करने वालों पर भी यह नियम लागू है। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। रूपन्देही वाणिज्य कर कार्यालय भैरहवा के प्रभारी देवी प्रसाद भंडारी ने बताया कि भारतीय नागरिकों के लिए पैन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
महराजगंज। नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड अनिवार्य

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट