महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में रामलीला पडा़व शिवशक्ति धाम पर आज भगवान शनिदेव का नगरवासियों द्वारा अन: एवं वस्त्र का अभिषेक किया गया। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंदिर को सजाया गया सायं काल की आरती के बाद महिलाओं ने गीत गाये। मां काली सेवादार विजय जायसवाल ने कि कल शनिवार को सुबह 8 बजे से शनिदेव महाराज का रथ नगरभ्रमण के लिये निकलेगा भगवान शनिदेव महाराज की झांकी गाजेबाजे के साथ निकाली जायेगी उसके उपरांत तीन बजे तक मूर्ति स्थापित की जायेगी। शनिवार सायंकाल पांच बजे दीपदान का आयोजन किया गया है नगर के महिलाएं पुरुष अपने घरों से पांच दीपक लेकर आयेंगे। सायंकाल सात बजे भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त नगरवासी सम्मिलित होगें। मंदिर की ब्यवस्था देख रहे समाज सेवक विनोद जायसवाल ने बताया कि शिवशक्ति धाम पर पूजा अर्चना के साथ शादी विवाह, कथा,प्रवचन एवं सभा करने हेतू मंडप का निर्माण हो रहा है जिससे नगर या आसपास गांव के लोग आसानी से अपने बहन,बेटी की शादी मंदिर परिसर से कर सके जिन गरीब परिवार का ब्यक्ति अपनी बेटी की यहां से करता है यदि वह असमर्थ है शादी का कार्यक्रम करनेवाले परिवार को मां काली सेवादार समिति द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जितेन्द्र गुप्ता, विनोद जायसवाल, नटवर जी,विजय जायसवाल, अनिल जायसवाल, रामचंदर, किशन जायसवाल, विमल जायसवाल, आशीष जायसवाल,जगदम्बा जायसवाल, गौरव जायसवाल, पवन वर्मा, राकेश तुलस्यान, आदित्य अग्रवाल वीरेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम उर्फ मुरैला बाबा, रामनिवास जायसवाल, अरविंद गुप्त, संतोष कुमार, शंकर कसौधन, संदीप कसौधन, रामकुमार गुप्ता, श्याम जी अग्रवाल, सोना अग्रवाल, राहुल जायसवाल, पंकज मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






