महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में नगरवासियों के सहयोग से समाज सेवक विनोद जायसवाल एवं मां काली सेवादार समिति द्वारा रामलीला पडा़व मे स्थित शिव मंदिर का का नाम शिवशक्ति धाम मे परिवर्तन किया गया। समाज सेवक विनोद जायसवाल ने बताया कि नगर के सहयोग से मंदिर जहां चारों तरफ कूडे का ढेर बिखरा रहता था मंदिर में पूजन अर्चन नहीं होता था। आज यह आस्था का मंदिर दार्शनिक स्थली बन चुका है मंदिर के प्रांगण में चारों तरफ फूल पत्तियों की क्यारी लगाई गयीं है इस प्रांगण में शिवमंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर पहले से स्थापित है। शनिदेव भगवान का मंदिर निर्माण पूर्ण किया जा चुका है दिन वृहस्पति वार से शुक्रवार तक पूजन कार्यक्रम होगा नगर की मातायें एवं बहने अपने घर से पांच दीपक लेकर आयेगी जिससे दीपदान किया जाना है दिनांक 24/08/2019 दिन शनिवार को नगर भ्रमण के साथ मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जानी है
मंदिर के दाहिने तरफ स्टेज तीस फुट चौडा़ बनाया जा रहा है जो भी ब्यक्ति मंदिर से शादी विवाह, कथा भागवत,आयोजन कार्यक्रम, सभा आदि कार्यक्रम कर सकते है। मंदिर में पीने के लिये वाटर सप्लाई की ब्यवस्था हो गई है। मंदिर के चारों तरफ लाईट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जबसे सायंकाल की आरती शुरू हुआ है भक्तों का आना जाना बढ गया है। क्षेत्र के लोग विनोद जायसवाल के कार्यों से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि अभी के चारो तरफ चित्रकार द्वारा शेर, हाथी, भालू एवं देवी देवताओं का वालपेंटिग की जाना है जिससे मंदिर की खुबसूरती बढेगी। कार्यक्रम के दौरान पुजारी रामचंदर मंदिर की ब्यवस्था एवं देखरेख विनोद जायसवाल, विजय जायसवाल, अशोक जायसवाल, किशन जायसवाल,, राजेश वर्मा,जगदम्बा जायसवाल, आदित्य अग्रवाल, विमल जायसवाल, मानसिंह, जयसिंह, आदि उपस्थित रहे।
महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के शिवशक्ति धाम मे कल से शुरू मूर्ति स्थापना पूजन कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट