महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव के पास स्थित जंगल में मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने एक लगभग 21 वर्षीय युवक का शव देखा। जंगल में शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिससे वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने मुकामी पुलिस को दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष फरेंदा आशुतोष सिंह व बृजमनगंज गिरिजेश उपाध्याय मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव का शिनाख्त कराने में जुट गए। मृत युवक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र दूधनाथ निवासी करमहा खास थाना बृजमनगंज के रूप में हुई। तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज। मृतक के दोनों साले और गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज हुआ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






